मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

केंद्र सरकार से पैसा लाने में कांग्रेस सरकार की मदद करे भाजपा : विक्रमादित्य सिंह

07:25 AM Jul 23, 2024 IST
Advertisement

शिमला, 22 जुलाई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि भाजपा विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभाए और केंद्र से पैसा लाने में कांग्रेस सरकार की मदद करे। तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से शिमला लौटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष हिमाचल के लंबित मुद्दे उठाए। पिछले साल प्रदेश में आई आपदा के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी, इस संबंध में उनसे सहायता धनराशि जारी करने का आग्रह किया गया।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान बैठक में विशेष रूप से प्रदेश की क्षतिग्रस्त सड़कों के बारे में चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया गया कि केंद्र सरकार शीघ्र उपयुक्त बजट का प्रावधान करे ताकि इन सड़कों की मरम्मत करवाई जा सके। लगभग 152 करोड़ रुपये के बजट के प्रावधान की जो घोषणा पूर्व में की गई है उस धनराशि को भी शीघ्र प्रदेश को उपलब्ध करवाने का आग्रह  किया गया।
उन्होंने चंडीगढ़ में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात कर प्रदेश में दो स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त एक नयी स्मार्ट सिटी योजना चलाने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त माउंटेन टाउनशिप प्रोजेक्ट के बारे में भी चर्चा की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement