भाजपा विधायक कृष्ण मिड्ढा ने लिया धान खरीद का जायजा
जींद (हप्र)
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शुक्रवार को जींद की अनाज मंडी का दौरा किया और अधिकारियों, आढ़तियों, मिलरों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने निर्देश दिए कि धान खरीद को लेकर किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाये। मंडी में किसानों के लिए शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। अगर इस मामले में किसी तरह की कोई कोताही बरती जाती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विधायक कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सीएम ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों से कहा है कि अपने-अपने हलके में मंडी में जाकर धान खरीद का जायजा लें। इसी के तहत वह अनाज मंडी पहुंचे और यह सुनिश्चित किया कि जो भी धान मंडी में आया है वो, एमएसपी पर ही खरीदा जाए। विधायक ने धान खरीद की समस्या को लेकर अधिकारियों, मिलर्स से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सब एक दूसरे का सहयोग करें और किसानों को अपनी धान की फसल बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए। सही तरीके से और एमएसपी पर धान की खरीद की जाए, ताकि किसानों को धान के सही रेट मिलें।इस मौके पर उनके साथ डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम विरेंद्र सहरावत, बबलू गोयल भी थे। a