मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजभवन पहुंचा भाजपा विधायक दल

07:13 AM Feb 29, 2024 IST

शिमला, 28 फरवरी (हप्र)
सूबे की राजधानी शिमला में बीते रोज से जारी हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्रामे के बीच भाजपा विधायक दल बुधवार को सुबह राजभवन पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राजभवन पहुंच कर विधायक दल ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विधायक दल ने राज्यपाल से कटौती प्रस्ताव व विनियोग विधेयक पर मत विभाजन करवाने का आग्रह किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राजभवन पहुंच कर भाजपा विधायक दल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में सदन में मंगलवार को हुए घटनाक्रम का जिक्र किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मंगलवार को सदन में स्वास्थ्य विभाग पर कटौती प्रस्ताव के दौरान सदन में विपक्ष ने मत विभाजन की मांग की थी, मगर इसकी अनुमति नहीं मिली। ज्ञापन में इसे नियमों के विपरीत बताते हुए निष्पक्षता से सदन चलाने की सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए गए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई तथा दोबारा कार्यवाही शुरू होने के पश्चात सदन को फिर से स्थगित कर दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि इसके बाद मंगलवार को भाजपा विधायकों ने विधान सभा अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की, मगर उनके कार्यालय के बाहर तैनात मार्शलों ने विधायकों के साथ बदसलूकी व मैन हैंडलिंग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि बुधवार को सदन में विनियोग विधेयक पारित होना है। इसके अलावा विपक्ष के कटौती प्रस्तावों पर भी चर्चा के साथ वोटिंग होनी है। लिहाजा भाजपा विधायक दल ने ज्ञापन में राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी।

Advertisement

Advertisement