भाजपा नेताओं ने सीएम नायब सैनी का किया सम्मान
बहादुरगढ़, 9 जनवरी (निस)
भाजपा सुशासन विभाग के जिलाध्यक्ष रामकंवार सैनी व वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधानसभा प्रभारी दिनेश शेखावत ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उन्हें महात्मा ज्योतिबा सावित्री बाई फुले सम्मान से सम्मानित किया। उक्त दोनों नेताओं ने गत 3 जनवरी को बहादुरगढ़ में माता सावित्री बाई फुले जयंती समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पहुंचने, साथ ही पार्टी नेता दिनेश कौशिक की ओर से बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए रखी गई मांगों को मंजूर करने को लेकर भी आभार जताया।
रामकंवार सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महापुरुषों द्वारा दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए हरियाणा प्रदेश को प्रगति के पथ आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर झज्जर नगर परिषद के अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, झज्जर विधानसभा के प्रभारी दिनेश शेखावत, मनमोहन, सोमबीर, देवेंद्र सेन, राजवीर डांगी व राजपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।