भाजपा नेताओं को हो चुका है मेरे नाम का फोबिया : रणदीप सुरजेवाला
कैथल, 3 अक्तूबर (हप्र)
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रणदीप सुरजेवाला ने कमेटी चौक, सर्राफा बाजार, निरवानिया बिल्डिंग, भगत सिंह चौक, कबूतर चौंक, छात्रावास रोड पर डोर टू डोर कर कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला के पक्ष में डोर टू डोर किया। प्रत्येक दुकान पर जाकर रणदीप सुरजेवाला ने कैथल की तरक्की, उन्नति व विकास के लिए, कैथल को फिर से सजाने-संवारने के लिए आदित्य सुरजेवाला के लिए वोट की अपील की। कई जगह रणदीप सुरजेवाला को तोला गया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 5 अक्तूबर का चुनाव सिर्फ विधायक बनाने व सत्ता बदलने का चुनाव नहीं हैं बल्कि यह चुनाव एक जंग व लड़ाई है। यह गुंडागर्दी को खत्म करने की, व्यापारी को न्याय दिलाने की, अहंकार के खात्मा करने की, गुंडागर्दी व बदमाशी को खत्म करने की, गरीब-अमीर, दुकानदार व आमजनमानस को बराबरी का दर्जा दिलवाने की जंग है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को रणदीप सुरजेवाला के नाम का फोबिया हो चुका है। तभी तो भाजपा के मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष, मंत्री, सांसद, विधायक, चेयरमैन सहित सभी अपने 10 साल के काम बताने की बजाय रणदीप को सिर्फ गालियां देने का काम कर रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी लीला राम गुंडागर्दी की बात करते हैं, गालियां देने की बात करते हैं, 36 बिरादरी का भाईचारा खऱाब करने की बात करते हैं, लेकिन कैथल के विकास व तरक्की के लिए एक भी शब्द उनके पास नहीं है।
राकेश सरदाना ने करवाई जनसभा आयोजित
बीती रात पूर्व पार्षद राकेश सरदाना द्वारा अपने वार्ड के तिकोना पार्क में एक जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट डालकर अपने अजीज आदित्य सुरजेवाला को विधानसभा में भेजने का काम करेें।