मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भाजपा नेता श्वेत मलिक को जान से मारने की धमकी, पुलिस को दी शिकायत

07:11 AM Jul 10, 2024 IST
Advertisement

बरनाला, 9 जुलाई (निस)
पंजाब भाजपा के पूर्व प्रधान श्वेत मलिक, जो कि राज्यसभा सांसद भी हैं, को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि धमकी देने वाले का पता नहीं चल सका है। अमृतसर पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्वेत मलिक का कहना है कि पंजाब भाजपा के चंडीगढ़ दफ्तर में धमकी भरा लेटर भेजा गया है।
मलिक ने बताया कि उन्हें किसी गौरव नाम के शख्स का फोन आया था जिसने कहा कि उसे रंजीत नाम के व्यक्ति, जो खुद को गैंगस्टर बताता है, ने एक आडियो मैसेज भेजा है जिसमें वह कह रहा है कि श्वेत मलिक को गोली मारनी है। इस बीच, पुलिस पुलिस फोन करने वाले गौरव की काल डिटेल्स जांच रही है। वहीं श्वेत मलिक ने पुलिस पर जांच में देरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी ने जवाब दिया कि एक-दो दिन में आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी पकड़े न गए तो वह डीजीपी पंजाब से मिलकर आरोपियों को पकड़ने की मांग करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement