भाजपा नेता राव गौतम, प्रयागराज समेत कइयों ने थामा कांग्रेस का दामन
कैथल, 2 सितंबर (हप्र)
कैथल में भाजपा को लगातार झटके लगते जा रहे हैं। रोज भाजपा नेताओं द्वारा भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है। जिला परिषद के भाजपा प्रत्याशी व भाजपा नेता राव गौतम सिंह तंवर, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला प्रधान और हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रयागराज बालू, कैथल के वार्ड-22 के नगर पार्षद राजेश सिसोदिया, चंदाना गेट निवासी सैनी समाज, अग्रवाल समाज सहित सैकड़ें साथियों ने रणदीप सुरजेवाला को समर्थन दिया। इस अवसर पर सुरजेवाला ने कहा कि जनता ने 10 साल भाजपा की सरकार बनाई, मुख्यमंत्री भाजपा से, सांसद भाजपा से, विधायक भाजपा से, मंत्री भाजपा से, चेयरमेन भाजपा से, जिला परिषद भाजपा के पास, नगर परिषद भाजपा के पास, हर चीज भाजपा के पास फिर भी इनके नेताओं की चलती नहीं। जब भ्रष्टाचार व रिश्वत की बात आए तो भाजपा नेताओं की पुरजोर तरीके से चलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल के शासनकाल में कैथल को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। रणदीप सुरजेवाला ने सभी को कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई और पूरा मान-सम्मान देने का वादा किया।
इन्होंने भी दिया सुरजेवाला को समर्थन
अशोक कुमार प्रधान, आत्मा राम उपप्रधान, अजय वैष्णव महासचिव, कृष्ण कटारिया कैशियर, रोशन कटारिया संयोजक, पहलवान चंदेल संचालक, टोनी चंदेल महामंत्री, जग्गी चंदेल संगठन मंत्री, अमरजीत मानस, नसीब मोहम्मद, सुनील पंवार, देवीदयाल कटारिया, मुकेश काका प्रेमी, विशु, शंकर कटारिया, अजय, सुरेश सिसोदिया, देव चंदेल, सन्नी चंदेल, दीपा चंदेल, राहुल, बिट्टू, सुशील, विशाल, सन्नी, राजेश ग़ुज्जर, सागर ग़ुज्जर, गोकुल प्रधान, पवन चंदेल, मनोज सिसोदिया, खन्ना, काला वाल्मीकि, कोकी, सुनील चंदेल, राहुल चंदेल, काला चंदेल, धर्मराज, अमित, रमेश वाल्मीकि, करन ग़ुज्जर, संजू चंदेल, सुरेश गिल, जग्गा ग़ुज्जर, सैनी समाज से हलवाई यूनियन के उपप्रधान मान सिंह सैनी, सचिव जोगिंन्द्र सैनी, कोषाध्यक्ष सुरेश सैनी, अनिल सैनी, सोनी सैनी, रोशन सैनी, माई सिंह सैनी, कृष्ण सैनी, नरेश सैनी, सोहन सैनी, रामजी सैनी, रमेश सैनी, राजू सैनी, संजू सैनी, रामचंद्र सैनी ने भी रणदीप सुरजेवाला को समर्थन दिया। अग्रसेन धर्मशाला में समस्त अग्रवाल समाज ने भी रणदीप सुरजेवाला को समर्थन दिया। इंटरनेशनल संत दर्शन रत्तन रावण ने भी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर अपने अनुयायियों के साथ रणदीप सुरजेवाला को समर्थन दिया।