भाजपा नेता अनिल खत्री ने किया जनसंपर्क
बहादुरगढ़, 18 अगस्त (निस)
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनिल खत्री ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। इसके बाद अपने जनसंपर्क अभियान के तहत नया गांव, बामडोली, कानोंदा, टांडाहेड़ी, दयानंद नगर और लाइनपार क्षेत्र के शंकर गार्डन में लोगों से मुलाकात की। खत्री ने कहा कि नेताजी ने हमेशा देश को सर्वप्रथम रखते हुए युवाओं और देशभक्तों की फ़ौज तैयार की थी। नेताजी ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। आजादी देशभक्त वीरों की कुर्बानियों से मिली है। इसलिए देश सेवा का प्रण लेकर ही हम सबको कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए देश सेवा सबसे आगे रहती है। अनिल खत्री ने बताया कि वो भी देश, प्रदेश और समाज की सेवा के कर्तव्य को निभाने के लिए ही राजनीति क्षेत्र में आए हैं। खत्री ने बताया कि उन्होंने तैराकी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं को अनुशासित और सफल बनाया जा सकता है।