किसान विरोधी विचारधारा से ग्रस्त है भाजपा : करण दलाल
पलवल, 8 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री करण सिंह दलाल ने भाजपा पर किसान विरोधी विचारधारा का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार एक ओर तो किसान हितैषी सरकार बनने का दम भर रही है लेकिन भाजपा सरकार में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। किसानों को डीएपी खाद व बीज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। प्राइवेट दुकानों पर डीएपी खाद अधिक रेटों में बिक रहा है। दलाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार डीएपी खाद की कमी को दूर करे वरना कांग्रेस को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। दलाल शुक्रवार को पलवल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ अनूप पाराशर, नारायण सिंह सैनी,युवा अध्यक्ष निखिल भारद्वाज भी मौजूद थे।
पूर्व मंत्री दलाल ने पलवल के गदपुरी टोल प्लाजा पर मासिक पास में की गई बड़ी बढ़ोत्तरी को जजिया कर बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनते ही टोल प्लाजा कंपनी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि वाहन चालक का जो मासिक पास 200 रुपये था उन्हें अब 340 रुपए प्रति माह का रिचार्ज करना होगा।