For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा रोजगार देने के नाम पर कर रही युवाओं से खिलवाड़ : प्रदीप चौधरी

08:50 AM Jun 04, 2024 IST
भाजपा रोजगार देने के नाम पर कर रही युवाओं से खिलवाड़   प्रदीप चौधरी
कैथल के ढांड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार चौधरी बातचीत करते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल, 3 जून (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी हो चुकी है और युवाओं के हितों से खिलवाड़ कर रही है।
युवाओं की अनदेखी का खमियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
ढांड में ग्रामीणों से रू-ब-रू होने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदीप चौधरी ने कहा कि सीईटी को लेकर आए कोर्ट के फैसले से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार की युवा व रोजगार विरोधी सोच के चलते भाजपा सरकार जान-बूझकर भर्ती नियम और प्रक्रिया में घोर लापरवाही अपना रही है, जिसका खमियाजा हरियाणा के लाखों युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्र्रेस इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर जीत का परचम लहराएगा और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।
जनता ने इस चुनाव में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर मोहर लगाते हुए भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में इसी वर्ष होने वाले चुनाव में कांग्रेस जनता के आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर सरकार बनाने का काम करेगी। इस मौके पर उनके साथ कई ग्रामीण, युवा मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×