मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दक्षिण हरियाणा में भाजपा जीत की ओर अग्रसर : राव इंद्रजीत

07:45 AM Oct 07, 2024 IST
रेवाड़ी में रविवार को रामपुरा हाउस में कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेते राव इंद्रजीत सिंह। -हप्र

रेवाड़ी, 6 अक्तूबर (हप्र)
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम विधानसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं। चुनावों की घोषणा के बाद से ही कार्यकर्ताओं ने चुनाव जीतने का बीड़ा उठाया हुआ था। उनकी मेहनत व जोश काबिले तारीफ रहा। वे रविवार को रामपुरा हाउस स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। मतदान के बाद से ही विभिन्न हलकों से उनके समर्थक फीड बैक देने पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गए फीडबैक के आधार पर ही राव ने जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि कार्यकर्ता ही उनकी ताकत रहे हैं और उन्होंने भी उनका पूरा मान-सम्मान रखा है। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की एकजुटता से राजनीतिक पार्टियों को यहां की ताकत का अहसास हो गया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट विधानसभा अनुसार आ रही है, जिससे लग रहा है कि दक्षिण हरियाणा में भाजपा जीत की ओर अग्रसर है। राव ने कहा कि इन विधानसभा चुनावों में उन्होंने युवाओं को राजनीतिक मशाल सौंपी है।

Advertisement

बूथ एजेंट की रिपोर्ट से जीत के प्रति आश्वस्त

राव इन्द्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली से भाजपा प्रत्याशी हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र से भी सैकड़ों कार्यकर्ता उन्हें रिपोर्ट देने रामपुरा पहुंचे। आरती राव ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हम चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि बूथ एजेंटों की रिपोर्ट से वे जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि बूथ एजेंटों ने उन्हें बताया कि विपक्ष के नेताओं ने मतदाता को भ्रमित करने के लिए अनेक प्रकार के प्रलोभन भी देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपनी मर्जी से भाजपा के पक्ष में वोट दिया। उन्होंने कहा कि मतदान गणना के बाद वे लोगों की आकांशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

Advertisement
Advertisement