भाजपा ने 1.46 लाख लोगों को रोजगार दिया : महीपाल ढांडा
पानीपत, 17 सितंबर (वाप्र)
भाजपा की प्रदेश सरकार ने पिछले दस वर्ष ने 1 लाख 46 हजार युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है। पिछली हुड्डा सरकार ने अपने दस वर्ष के शासन काल में 86 हजार लोगों को रोजगार दिया था। यह बात पंचायत एवं सहकारिता मंत्री, पानीपत ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने गांव बुडशाम, मनमोहन नगर, विद्यानंद कालोनी, सेक्टर 25, उग्राखेड़ी, बरसत रोड, हरी सिंह कालोनी, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, नवा कोट गुरुद्वारा, सैनी कालोनी, मोहित नगर, मलिक एनक्लेव में चुनाव प्रचार करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेटवर्क में देश में नंबर वन है। इस अवसर पर प्रदीप गुलिया, हरिओम गुलिया, संजय गुलिया, तेजू सरपंच ,विजय सैनी, डा. राजबीर आर्य, डॉ रामपाल टंडन ,राहुल सरपंच,धर्मवीर गुलिया, अनिल, सोनू मिस्त्री, चंदू सरपंच , राज गुलिया,कल्लू पंडित, अनिल गुलिया,राममेहर, सुभाष मलिक, विशाल, सरदार भूपेंद्र, पार्षद शकुंतला आदि मौजूद रहे ।