मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ज़मीन जायदाद पर भाजपा की काली नज़र : आफ़ताब अहमद

06:39 AM Aug 09, 2024 IST
नूंह में बृहस्पतिवार को हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद पत्रकारों से बात करते हुए। - हप्र

गुरुग्राम, 8 अगस्त (हप्र)
बृहस्पतिवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन से जुड़े दो विधेयकों को पेश करने का कांग्रेस ने विरोध किया है। हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने भी भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों पर भाजपा की काली नज़र है और बड़ी साज़िश के तहत ये बिल लाया गया है लेकिन हम इसके खिलाफ खड़े हैं और हर हर संघर्ष के लिए तैयार हैं।
हरियाणा के दिग्गज नेता आफताब अहमद ने कहा कि ये संशोधन वक़्फ़ बोर्डों के उत्थान के लिए नहीं बल्कि उनकी न्यायिक स्वतंत्रता, उद्देश्य और मूल सिद्धांतों के बिल्कुल विपरीत है। वक़्फ़ प्रबन्धन आजादी के पहले से ही कानून के दायरे में हो रहा है फिर अब नया कानून लाकर सरकार मुसलमानों को निशाना बना कर नकारात्मक रूप से प्रभावित करना चाह रही है। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार की काली नज़र वक्फ संपत्तियों पर है उसी कारण इस बिल को लाने की फिराक में है और ऊपर से कई प्रदेशों में आगामी चुनावों को देखते हुए ध्रुवीकरण करने की कोशिश में जुटी है। सरकार लोकसभा चुनावों में हिंदू मुस्लिम में बांटने की राजनीति को जनता द्वारा नकारने के बावजूद उसी रास्ते पर खड़ी दिख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्टैंड साफ है कि इस संशोधन कानून की नीयत ठीक नहीं है और उसके खिलाफ खड़ी है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि यह विधेयक न केवल संविधान के विरुद्ध है, बल्कि संघवाद और धार्मिक अल्पसंख्यकों के विरुद्ध भी है। उन्होंने कहा क‍ि अपने अपने धर्मों के मामलों में निर्णय लेने का अधिकार उसी धर्म के लोगों को होना चाहिए फिर चाहे वो हिन्दू हो, मुस्लिम हो, सिख, ईसाई आदि।

Advertisement

Advertisement
Advertisement