भाजपा की संविधान, आरक्षण विरोधी मानसिकता : जयप्रकाश
कैथल, 26 सितंबर (हप्र)
सांसद जयप्रकाश अपने बेटे विकास के चुनाव प्रचार के लिए एढ़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। जयप्रकाश ने तारागढ़ में भीड़ को संबोधित करते हुए कहा भाजपा संविधान और आरक्षण विरोधी मानसिकता से पीड़ित है। भाजपा ने पक्की नौकरियां खत्म करके और कौशल निगम को लागू करके दलित-पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डाला है। इसी तरह भाजपा ने पांच हजार सरकारी स्कूलों को बंद करके और सरकारी शिक्षा तंत्र को निजी हाथों में सौंपकर भी सबसे बड़ा आघात वंचित वर्गों के आरक्षण पर पहुंचाया है। आरक्षण का लाभ सरकारी शिक्षा और नौकरियों में ही मिलता है लेकिन भाजपा इन दोनों को ही खत्म करने पर तुली है। लेकिन अब भाजपा की इस संविधान विरोधी नीति पर अंकुश लगाने का वक्त आ गया है। जनता इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक सामान्य परिवार के बेटे को विधायक बनने का मौका दिया है। अब हमारा भी कर्तव्य बनता है कि कलायत से कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जिताकर भेजना है। जयप्रकाश ने कहा कि कलायत हलका में कुछ लोग साजिशों का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहते हैं। जनता उनके मनसूबों को भांप चुकी है। इसीलिए वे इस चुनाव में हार के सिवाय कुछ हासिल करने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कलायत की जनता इस बात को समझ चुकी है कि कलायत का विकास चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में विकास ही करवा सकता है। इसीलिए विकास को वोट देकर कलायत के लिए विकास को चुनें।