भाजपा सरकार की चाल उम्मीदवार बदलते रहो और इलाके को लूटते रहो
गुरुग्राम, 21 सितंबर (हप्र)
सोहना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रोहतास खटाना ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी इस इलाके में 5 साल बाद अपने उम्मीदवार बदलती रही और लोगों को भर्मित करती रही। असल में भाजपा सरकार की चाल यह है कि चेहरा बदलते रहो और इलाके को लूटते रहो विकास की बात मत करो। रोहतास खटाना ने शनिवार को यह बात अपने चुनाव जनसंपर्क अभियान में कहीं उन्होंने कई गांव का दौरा किया और लोगों को बताया कि पिछले 10 वर्ष में भारतीय जनता पार्टी ने विकास के नाम पर लूट मचाई है मतदाता पूछते हैं तो कहते हैं कि हमने उम्मीदवार बदल दिया हर बार उम्मीदवार बदलकर इस लूट को कानूनी रूप देती रही बदले में यहां के लोगों को कम नहीं मिला सड़के टूटी पड़ी है गांव का विकास ठप है नगर पालिका सोहना और तावडू का काम भी रुका हुआ है।
उन्होंने बताया कि सोहना विधानसभा क्षेत्र गुरुग्राम की तरह संपन्न इलाका है यहां के लोगों को भारतीय जनता पार्टी ने खूब लूटा है। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है आपका भाई रोहतास खतना भी विधायक बनने वाला है आपका खूब प्यार मिल रहा है आपके इस आशीर्वाद से ही कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है कि राष्ट्रीय पार्टी इलाके के नेता को टिकट दे। कांग्रेस को उम्मीद है कि पार्टी का उम्मीदवार रोहतास खटाना भारी बहुमत से जीतेगा जिस तरह से जनसभाओं में और जनसंपर्क में लोगों का प्यार मिल रहा है इस इलाके की तस्वीर बदलने वाली है।