मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीएपी खाद के लिए भटक रहे किसानों की सुध ले भाजपा सरकार : राजेंद्र जून

08:55 AM Nov 09, 2024 IST
बहादुरगढ़ में शुक्रवार को दिल्ली-रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून। -निस

बहादुरगढ़, 8 नवंबर (निस)
कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने प्रदेश भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों के विकास की बात करने वाली नायब सरकार की किसान हितैषी होने की पोल किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं होने से पूरे प्रदेश में खुल रही है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसान खाद की किल्लत से परेशान है और उनकी फसल बुवाई बाधित हो रही है।
राजेंद्र सिंह जून ने शुक्रवार को दिल्ली-रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बहादुरगढ़ हलके सहित प्रदेश के किसान डीएपी खाद के लिए भटक रहे हैं और किसान विरोधी नायब सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि फसल बुवाई के समय हर साल डीएपी खाद की किल्लत होती है तो भाजपा सरकार समय रहते क्यों नहीं जागती।
पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी के कारण किसान हर साल डीएपी खाद की किल्लत से परेशान होने को मजबूर होता है और सरकार उसे अपने हाल पर छोड़ देती है। राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि फसल बुवाई का समय निकला जा रहा है और किसान दिन भर खाद के लिए लाइनों में लगने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत किसानों को डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाये।

Advertisement

Advertisement