‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम से बौखलायी भाजपा सरकार : रणसिंह मान
चरखी दादरी, 19 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के आह्वान पर भाजपा सरकार से ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के दौरान पूर्व सीपीएस रणसिंह मान ने कहा कि इस मुहिम से मौजूदा सरकार पूरी तरह से बौखलाहट में है। जनता सरकार से दस साल के शासन का हिसाब मांग रही है तो हरियाणा ही नहीं भाजपा के बड़े केंद्रीय नेता सफाई देने पर जुटे हैं। वहीं लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा न केवल विपक्ष पर झूठे आरोप लगा रही है बल्कि विरोधियों को एजेंसियों के माध्यम से टारगेट किया जा रहा है। राव दान सिंह पर पड़े छापे इसी कड़ी का हिस्सा हैं।
रणसिंह मान ने शुक्रवार को गांव बिलावल, हड़ौदी, काकड़ौली हट्टी, काकड़ौली सरदारा, ढाणी खटीकान, जीतपुरा, भारीवास, काकड़ौली में किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र हमेशा औरों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने अपना जलवा दिखाने का काम किया है ऐसा ही विधानसभा चुनाव में होगा। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने कहा कि पार्टी लोगों के अधिकारों के लिए सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में प्रदेश भर में पदयात्रा कर रही है जिसे भारी जनसमर्थन मिल रहा है उससे भाजपा में बेचैनी है। इस अवसर पर राजकुमार, कमल सिंह, रत्तन सिंह, डॉ. नफेसिंह, लीलूराम, उमराव सिंह, मनीराम सिरोहा, महीपाल, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।