विकास के नये आयाम स्थापित कर रही भाजपा सरकार : सुरभि गर्ग
कैथल, 19 अक्तूबर (हप्र)
अनुसूचित जाति समाज की 36 जातियों को आरक्षण में वर्गीकरण करने के सरकार के फैसले पर नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने आभार जताया।
सुरभि गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक तरफ आरक्षण को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया। वहीं, एक साथ 24 हजार युवाओं को नौकरी देने पर अपना वायदा पूरा किया है। नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
सुरभि गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जुबान के धनी हैं। उन्होंने शपथ लेने के तत्पश्चात युवाओं से किया हुआ वायदा निभाया। उन्होंने कहा कि किसी कारणवश किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रस्त प्रदेश के नागरिक अपना इलाज नही करवा पाते थे क्योंकि डायलिसिस जैसे प्रक्रिया काफी जटिल व महंगी होती है। प्रदेश की सरकार ने आम जन की पीड़ा को समझते हुए इस रोग के रोगियों के लिए पूरे प्रदेश में डायलिसिस बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध करवाने का फैसला किया है। जिससे इलाज करवाने में रोगियों को सुविधा होगी।