For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस जगा रही जागरूकता की अलख

11:03 AM Nov 23, 2024 IST
पुलिस जगा रही जागरूकता की अलख
Advertisement

चंडीगढ़, 22 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन में लेन ड्राइविंग नियमों के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से 24 नवंबर तक एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बारे में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जरूरी है कि लोग यातायात नियमों की गंभीरता से पालना करें। अभियान के दौरान नियमों की उल्लंघना करने वाले लोगों के नियमित चालान किए जा रहे हैं।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि लेन ड्राइविंग की उल्लंघना प्रदेश में एक्सीडेंट्स का एक मुख्य कारण है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह अपना वाहन निर्धारित लेन में चलाएं और सुरक्षित रहें। अभियान के तहत प्रदेश के विद्यालयों, गांवों, ढाबों, ट्रक यूनियनों तथा फैक्ट्रीज़ आदि में लेन ड्राइविंग नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
हरियाणा पुलिस द्वारा इस दिशा में किए जा रहे सार्थक प्रयासों के परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जनवरी से लेकर अक्तूबर तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक 662 एक्सीडेंट्स कम हुए और 278 मौत के केस भी कम हुए हैं।
शत्रुजीत कपूर ने बताया कि अभियान के तहत अब तक अंबाला, पंचकूला, कैथल, सिरसा, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी, नूंह, रोहतक, भिवानी, करनाल, हिसार, यमुनानगर, जींद, नारनौल जिलों में लेन ड्राइविंग को लेकर चालान किए गए हैं। जबकि पानीपत, डबवाली, झज्जर, रेवाड़ी तथा पलवल जिलों में 23 नवंबर को तथा गुरूग्राम, सोनीपत, हांसी तथा फतेहाबाद में 24 नवंबर को अभियान के तहत चालान किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement