मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा सरकार के पास विकास का कोई बड़ा प्लान नहीं : दौलतपुरिया

07:51 AM Nov 28, 2024 IST
फतेहाबाद हलके के दौरे के दौरान ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए बलवान सिंह दौलतपुरिया। -हप्र

फतेहाबाद, 27 नवंबर (हप्र)
विधायक पद के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उस पर खरा उतरते हुए हलके की जनता के विकास के लिए तत्परता से संघर्ष करता रहूंगा। यह बात आज अपने धन्यवादी दौरे के दौरान बलवान सिंह दौलतपुरिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने आज भट्टू मंडल के गांव बनगांव, ढिंगसरा, सिरढ़ान, किरढ़ान, बनावाली, ढाणी शाक्या, शेखुपुर, सुलीखेड़ा, खाबड़ा, ढ़ाबीकलां व भट्टू में दौरा करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उनके साथ डॉ. मुखत्यार सदर, भीम नारंग, विद्या रत्ति, जोगिन्द्र पूनिया सरपंच बड़ोपल, कल्साण सिंह भादू, हरपाल बैनीवाल, मेवा सिंह नम्बरदार, सन्नी खुराना, सतेन्द्र श्योराण सहित अन्य साथी मौजूद रहे। ग्रामीण दौरे पर अपने संबोधन में विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि फतेहाबाद हलके के विकास का जो सपना उन्होंने देखा है, उसे वह जनता के आशीर्वाद से अवश्य ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिनों में जनता को बरगलाकर भाजपा ने सत्ता हथिया तो ली, लेकिन विकास के लिए सरकार के पास अभी तक कोई बड़ा प्लान नहीं है। पुराने कामों को ही अभी तक सरकार पूरा नहीं करवा पा रही है। विधायक दौलतपुरिया ने कहा कि विकास के मामले में ग्रामीण क्षेत्र पिछड़ रहे हैं, सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

Advertisement