For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा सरकार ने युवाओं को प्रताड़ित किया : रणदीप सुरजेवाला

09:56 AM Sep 28, 2024 IST
भाजपा सरकार ने युवाओं को प्रताड़ित किया   रणदीप सुरजेवाला
कैथल की ‘युवा हुंकार बदलेगी सरकार’ सम्मेलन में रणदीप सुरजेवाला का स्वागत करते हुए युवा। -हप्र
Advertisement

कैथल, 27 सितंबर (हप्र)
कैथल हिन्दू गर्ल्स स्कूल में युवा हुंकार, बदलेगी सरकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय कांग्र्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। हजारों मोटरसाइकिलों, गाडिय़ों के काफिले के साथ हजारों युवा सम्मेलन में पहुंचे। युवा हुंकार, बदलेगी सरकार सम्मेलन में रणदीप सुरजेवाला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल के शासन में सबसे ज्यादा युवाओं को बर्बाद व प्रताड़ित करने का काम किया है। बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन पर है। बेरोजगारी वश युवा रोजगार के लिए जमीन बेचकर विदेशों की तरफ पलायन कर रहे हैं। गलत एजेंट के चक्कर में विदेशों में मौत का ग्रास बन रहे हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार व हरियाणा की नायब सैनी सरकार आंख मूंदकर तमाशबीन होकर युवाओं के प्रति उदासीन है। सुरजेवाला ने कहा कि सरकारी विभागों में लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हैं। लगभग 13,000 पद खत्म किए जा चुके हैं। सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। सरकारी व पक्की भर्ती बंद की जा चुकी है। सुरजेवाला ने कहा कि 47 पेपर भाजपा सरकार के 10 साल के शासन में लीक हो चुके हैं। स्कूल के 10वीं, 12वीं, डिग्री के पेपरों से लेकर, चपड़ासी, मास्टर, क्लर्क, डॉक्टर व जज तक के सभी पेपर लीक हो रहे हैं। सैंकड़ों युवाओं बलविन्द्र ग्योंग, संजीव ग्योंग, संजू, अशोक, मनोज दलाल, सतीश, दिलावर, विक्रम, कर्मजीत, टिंकू कैथल, संजय दलाल, अनूप मानस, अमित कैथल, प्रदीप मानस, सुमित नौच ने भाजपा छोडक़र कांग्रेस ज्वाइन की। इस अवसर पर विकास सेठ, सोनू सेठ, विक्की, अमित पान्नू, राजन सेठ, दीक्षित गर्ग, अंकुश ढींगरा, मीत मलिक, सन्नी,करन शर्मा, रजनीश गर्ग, नीरज गर्ग, अमरजीत गाबा, दिनेश शर्मा, सोहन कालीरामना, तुषान्त मक्कड़, गौतम वर्मा, वरुण सेठ, वैभव सेठ, राजू सेठ, बलविन्द्र सिंह, पुनीत सिंगला, आयुष सिंगला, रूबी वर्मा, सुमित धवन, पिंटू राणा, हरीश डाबर, सोनू वर्मा प्रधान, राहुल इत्यादि साथी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement