For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस के वोट काटने के लिये भाजपा ने बनाया बसपा-इनेलो-कांडा गठबंधन : रामकिशन गुज्जर

10:33 AM Sep 27, 2024 IST
कांग्रेस के वोट काटने के लिये भाजपा ने बनाया बसपा इनेलो कांडा गठबंधन   रामकिशन गुज्जर
नारायणगढ़ में कांग्रेस में शामिल लोगों का स्वागत करते एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर।-निस
Advertisement

नारायणगढ़, 26 सितंबर (निस)
एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने दावा किया है कि बसपा-इनेलो तथा गोपाल कांडा की पार्टी का गठबंधन कांग्रेस पार्टी की वोट काटने के लिए भाजपा द्वारा बनवाया गया गठबंधन है। उन्होंने कहा कि इस बात का खुलासा खुद गोपाल कांडा ने किया है। रामकिशन गुज्जर व विधानसभा नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी ने गांव सौंतली, खुर्द, बेरपुरा, पटवी, डैहरी, नसड़ौली, बहलौली, नगला नानकु, पतरेहड़ी व वार्ड-1, नारायणगढ़ में आयोजित जनसभाओं के दौरान लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभी गांवों में रामकिशन गुज्जर व शैली चौधरी का ग्रामीणों द्वारा फूलमालाएं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। गुज्जर ने कहा कि विधानसभा नारायणगढ़ से भाजपा प्रत्याशी लाडवा हलके के कामों को गिनवाकर नारायणगढ़ में वोट मांग रहे हैं लेकिन ये नहीं बता रहे कि नारायणगढ़ का मुख्यमंत्री होते हुए भी हलका नारायणगढ़ के लिए कुछ नहीं किया गया। गुज्जर ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है। लाखों लोगों के बीपीएल राशन कार्ड काट दिये गए व पेंशन काट दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की 70 से अधिक सीटें आयेंगी व प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों से शैली चौधरी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement