भाजपा उम्मीदवार मंजू हुड्डा ने शक्ति प्रदर्शन कर भरा नामांकन
रोहतक, 12 सितंबर (निस)
गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मंजू हुड्डा ने शक्ति प्रदर्शन कर अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। इस दौरान जगह-जगह पर भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा का ग्रामीणों ने स्वागत किया। सांपला में आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा उम्मीदवार मंजू हुड्डा ने कहा कि वह दो साल से चेयरमैन के पद पर रही हैं और पहले भी उन्होंने बहुत सारे विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी यह कार्य जारी रहेंगे। साथ ही हलके के साथ-साथ महिलाओं व युवाओं के विकास को लेकर भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि गढ़ी सांपला किलोई क्षेत्र के लोगों का भाजपा की सरकार बनाने में अहम योगदान होगा। इस अवसर पर बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालक नाथ योगी ने भी भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा को जीत का आशीर्वाद दिया। सांसद बालकनाथ योगी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। विकास के मामले में हरियाणा सबसे आगे है।
इस अवसर रोहतक विधानसभा प्रभारी सतीश नांदल, भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढ़ाका, राजेश सरकारी सहित अनेक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।