For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धन, मशीनों से वोट बदलकर सत्ता में आयी भाजपा : जेपी

10:37 AM Nov 10, 2024 IST
धन  मशीनों से वोट बदलकर सत्ता में आयी भाजपा   जेपी
Advertisement

भिवानी, 9 नवंबर (हप्र)
भिवानी पहुंचे हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे, साथ ही ईवीएम मशीनों में फेरबदल का आरोप लगाया तथा प्रजातंत्र के सही सबूतों को ध्वस्त करने की बात कही। उन्होंने सरकारी स्तर की व्यवस्थाओं पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए। भिवानी लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे। बैठक के बाद सांसद जयप्रकाश पत्रकारों से रूबरू हुए और सरकार पर जमकर बरसे।
डीएपी खाद की कमी पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को ज्ञान नहीं, सरकार किसान, दलित, गरीब विरोधी है जो किसानों से बदला लेना चाहती है, उसे आर्थिक तौर से कमजोर करना चाहती है यहीं इनकी पॉलिसी है। उन्होंने हुड्डा सरकार के दौरान लागू योजनाओं की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि 36 साल पहले मैं कृषि विभाग का मंत्री रह चुका हूं, कब किस देश से यूरिया इम्पोर्ट करना है। कितने हेक्टेयर में गेहूं सरसों लगानी है। ये उन्हें अच्छे से पता है। सांसद धर्मबीर सिंह ने खाद की कमी को लेकर रूस यूक्रेन जैसे युद्धों का हवाला दिया था। जिस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि समय पर नहीं सम्भले, सावधानी नहीं बरती, समय पर सरकार खाद व यूरिया भारत देश में नहीं ला सकी। जिसकी वजह से किसान आज दुखी हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement