मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पूरे दमखम के साथ हैट्रिक लगाने उतरी भाजपा

10:42 AM Sep 11, 2024 IST
भिवानी में मंगलवार को नामांकन पत्र भरते भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ। -हप्र

भिवानी, 10 सितंबर (हप्र)
भिवानी-विधानसभा से पांचवीं बार भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सचिवालय पहुंचकर एसडीएम को अपना नामांकन पर्चा सौंपा। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़, भवानी प्रताप सिंह, संजय देवसरिया भी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री की अगुवाई में विधायक घनश्याम सर्राफ ने अपनी नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। इससे पूर्व रोहतक गेट स्थित उत्सव बैंकेट हॉल में निवर्तमान विधायक घनश्याम सर्राफ ने विश्व शांति के लिए हवन में आहुति डाली।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा कि हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा पूरे दमखम के साथ उतरी है। भाजपा सरकार ने प्रदेश से भय, भूख व भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खतम किया है। भाई-भतीजावाद पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि चौथी बार भाजपा ने विनम्र स्वभाव वाले घनश्याम सर्राफ पर भरोसा किया। यह टिकट घनश्याम सर्राफ की नहीं,बल्कि हम सभी की है। सभी के सहयोग से घनश्याम सर्राफ चौका लगाने के लिए तैयार है। वर्करों की नाराजगी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बर्तनों के टकराने की आवाज जरूर होती है, लेकिन टूटते नहीं। भाजपा में आपस में कोई नाराज नहीं है। घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भिवानी में 80 फीसदी कार्य हो चुके हैं। 20 प्रतिशत कार्य बाकी है। उनको इस योजना में पूरा करवा लिया जाएगा। उनकी आईआईटी स्थापित करवाने की मंशा है और वे भिवानी में आईआईटी स्थापित करवाने के लिए केंद्र सरकार से गुजारिश करेंगे। क्योंकि भिवानी के युवा होशियार हैं और तकनीकी शिक्षा हासिल करके सरकारी व स्वय रोजगार को बढ़ावा दे सकेंगे। इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह व राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने सर्राफ के आवास पर पहुंचकर बधाई दी।

Advertisement

Advertisement