For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा, कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा

11:02 AM Sep 30, 2024 IST
भाजपा  कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा
जगाधरी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन करते बसपा के नेशनल काेऑर्डिनेटर आकाश आनंद व उम्मीदवार दर्शन खेड़ा। -हप्र
Advertisement

जगाधरी/छछरौली, 29 सितंबर (हप्र/निस)
बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार शाम को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खदरी व लेदी में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय काेऑर्डिनेटर आकाश आनंद व पार्टी उम्मीदवार दर्शन लाल खेड़ा का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि दर्शन लाल खेड़ा जुझारू और ईमानदार व्यक्ति है। जिनके कार्यों को देखते हुए बसपा ने इन पर विश्वास जताया है। अब आपका फर्ज बनता है कि ऐसे व्यक्ति को चुनकर आप विधानसभा भेंजे जिससे हलके के भविष्य को संवारा जाए। उन्होंने कहा कि आपने भाजपा, कांग्रेस दोनों ही दलों को हरियाणा में मौका दिया। दोनों दलों ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ाया दिया है।
इस अवसर पर आकाश आनंद ने कहा कि आज युवा बेरोजगार घूम रहा है। बीजेपी दीमक की तरह हरियाणा को खोखला कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है। इस दल ने आरक्षण को लेकर कभी भी आवाज नहीं उठाई। जनता के सामने विकल्प के तौर पर बसपा-इनेलो का गठबंधन ही नजर आ रहा है। उन्होंने लोगों से गठबंधन को जिताने की अपील की। बसपा के उम्मीदवार दर्शन लाल खेड़ा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपका आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा-इनेलो गठबंधन की शानदार जीत होगी। इस अवसर पर पार्टी प्रभारी रणधीर बेनीवाल, प्रदेश सचिव विशाल गुर्जर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहित कुमार, दीक्षा, दीक्षांत खेड़ा, नानकचंद और रामेश्वर दास मौजूद रहे

Advertisement

Advertisement
Advertisement