बायोगैस प्लांट से कैंसर नहीं होता : जिलाधीश
लुधियाना, 28 अक्तूबर (निस)
डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने शनिवार को किसानों से सीबीजी प्लांट के बारे में अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि ये प्लांट धान की पराली का उपयोग करते हैं, इस प्रकार यह पराली जलाने की समस्या का एक बहुत जरूरी समाधान प्रदान करते हैं और बायोगैस उत्पादन के दौरान उत्पन्न रसायन कैंसरकारी नहीं होते हैं और पर्यावरण, मिट्टी और पानी को दूषित नहीं करते हैं। जोरवाल ने स्पष्ट किया कि कुछ किसानों को प्लांट के संभावित नकारात्मक प्रभावों के बारे में विश्वास दिलाया जा रहा है, और इस बात पर जोर दिया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), आईआईटी रोपड़ और दिल्ली, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), और दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) लुधियाना सहित संस्थानों के 14 विशेषज्ञों की एक समिति ने निष्कर्ष निकाला है कि सीबीजी प्लांट का कैंसर से कोई संबंध नहीं है।