इको की टक्कर से बाइक सवार ससुर की मौत, दामाद घायल
पानीपत, 15 अक्तूबर (हप्र)
पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र के गांव कालखा में टैगोर पब्लिक स्कूल के पास सोमवार शाम को एक बाइक को इको गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में ससुर की मौत हो गई और दामाद को हल्की चोटें आई है। ससुर अपने गांव कालखा से अपने दामाद के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से मतलौडा मंडी में जा रहा था। हादसे के बाद दामाद अपने ससुर को गांव कालखा ले आया और गांव में किसी डाक्टर से दवा आदि ली। लेकिन रात को ससुर को ज्यादा दर्द हुआ तो उसको गांव सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं इसराना थाना पुलिस ने मंगलवार को दामाद की शिकायत पर आरोपी इको चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पानीपत के गांव उझा निवासी सोनू ने बताया कि वह सोमवार को किसी काम से अपनी ससुराल गांव कालखा आया हुआ था। उसके ससुर पालेराम ने उसे शाम को करीब चार बजे किसी काम के लिए मतलौडा मंडी में चलने को कहा और वह अपने ससुर पालेराम के साथ बाइक पर सवार होकर मतलौडा जा रहा था। वे टैगोर पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार इको गाड़ी ने अचानक से कट मारा और मोटरसाइकिल के अगले टायर में टक्कर मार दी। हादसे में वह स्वयं तो कच्चे में गिर गया और उसका ससुर सड़क पर सिर लगने से घायल हो गया। इसके बाद वह अपने ससुर पाले राम को उठा करके वापस घर ले आया और उसकी घर पर ही मरहम पट्टी की गई। लेकिन रात के करीब 10 बजे अचानक ससुर को दर्द होने लगा तो वे उसको पानीपत के सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे पर वहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसके ससुर को मृत घोषित कर दिया।