ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत
सिरसा (हप्र)
बीती रात गांव सलारपुर के निकट अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में रानियां गेट की गली गांधी आश्रम वाली निवासी विकास ने बताया कि उसके पिता राजकुमार सलारपुर बस अड्डे पर चाय की दुकान करते थे। उसके पिता देर शाम तक नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर कॉल की, परंतु उनका मोबाइल नहीं मिला। इसके बाद वह खुद बाइक लेकर सलारपुर गया। वहां, उसके पिता मिल गए और दोनों मोटरसाइकिलों से घर आ रहे थे। रास्ते में सिरसा रोड पर बने मैरिज पैलेस आइसलैंड से थोड़ा आगे एक ट्रक ने उसके पिता के मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसके पिता के सिर में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। इसके बाद उसने अपने पिता राजकुमार को सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।