मारपीट कर छीनी बाइक, मोबाइल और नकदी
06:26 AM Jan 29, 2025 IST
बरनाला, 28 जनवरी (निस)
देर रात भैणी जस्सा और हंडियाया के बीच एक व्यक्ति को घेरकर कुछ बाइक सवारों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की तथा मोटरसाइकिल, पर्स छीन लिया। लूट की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार देर रात बाइक सवार गुरप्यार सिंह वासी भैणी जस्सा बाइक पर लौट रहा था। उसको तीन बाइक सवारों ने रोककर मारपीट कर उससे लूटपाट की। गुरप्यार सिंह ने बताया कि वह 27 जनवरी की रात को नौकरी से काम खत्म करके आ रहा था। वह रास्ते में फोन सुनता जा रहा था। इस दौरान बाइक पर 3 लोग आए जिनके मुंह ढके हुए थे। इस दौरान तीनों ने गंडासे के साथ उस पर वार करने शुरू कर दिए।
Advertisement
Advertisement