For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ट्रायल मुकाबलों में बड़ा उलटफेर, बजरंग पूनिया, रवि दहिया हारे

07:08 AM Mar 11, 2024 IST
ट्रायल मुकाबलों में बड़ा उलटफेर  बजरंग पूनिया  रवि दहिया हारे
Advertisement

सोनीपत, 10 मार्च (हप्र)
ओलंपिक, एशियन ओलंपिक, सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के क्वालीफायर मुकाबलों के लिए रविवार को बहालगढ़ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में पहले दिन दो हुए बड़े उलटफेर ने सब को चौका दिया। टोक्यो ओलंपिक खेलों के पदक विजेता बजरंग पूनिया और रवि दहिया रविवार को यहां राष्ट्रीय टीम के लिए चयन ट्रायल में अपने वजन वर्ग के मुकाबले हार गये। बजरंग पूनिया के लिए ओलंपिक का रास्ता लगभग बंद हो गया है जबकि रवि दहिया कैंप में बने रहेंगे और उन्हें एक मौका और मिल सकता है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अगुआई करने वाले पूनिया को पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में रोहित कुमार से 1-9 से हार मिली। इससे पहले वह रविंदर (3-3) के खिलाफ मुश्किल से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे। अगर रविंदर ने मुकाबले में चेतावनी से अंक नहीं गंवाया होता तो पूनिया पहले ही मुकाबले में बाहर हो गये होते। हारने के बाद पूनिया गुस्से में तुरंत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र से चले गये। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अधिकारियों ने पूनिया के डोप नमूने लेने की कोशिश की लेकिन वह तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले के लिए भी नहीं रूके। पूनिया ने ट्रायल्स की तैयारी के लिए रूस में ट्रेनिंग ली थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×