एग्जिट पोल और हकीकत में बड़ा अंतर, शेयर मार्केट एक दिन बाद औंधे मुंह गिरा
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 4 जून
मतदान समाप्त होते ही जिस तरह तमाम चैनलों, सर्वे एजेंसियों ने भाजपा नीत एनडीए को जबरदस्त बढ़त दिखाई थी, हकीकत उससे काफी दूर दिख रही है। गौर हो कि लगभग सभी एग्जिट पोलों में भाजपा नीत एनडीए को 350 सीटों से ज्यादा दिखाया जा रहा था। ये सर्वे भाजपा को उत्तर प्रदेश में करीब 70 सीटें दिखा रहे थे। सर्वे रिपोर्ट के बाद पक्ष और विपक्ष में तीखी बहसें भी चलीं, लेकिन हकीकत अब धीरे-धीरे सामने आ रही है। सर्वे रिपोर्ट से असली रिपोर्ट अब एकदम जुदा दिख रही है। यूपी में जहां भाजपा नीत एनडीए को बहुत नुकसान होता दिख रहा है, वहीं हरियाणा में भी भारी उलटफेर हो रहा है। एग्जिट पोल के अगले दिन शेयर मार्केट जहां आसमान पर पहुंच गया था, वहीं असली खबर सामने आते ही बाजार धड़ाम हो गया। रुझानों के आते ही शेयर मार्केट में भगदड़ सी मच गयी और बाजार औंधे मुंह गिर गया। हालांकि अभी सीटों की हार जीत का सारा फैसला आना बाकी है, लेकिन रुझानों से साफ पता चल रहा है कि एग्जिट पोल नतीजों से ये एकदम अलग हैं।