For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बाइडेन, ट्रंप चार और राज्यों के प्राइमरी चुनाव जीते

07:04 AM Apr 04, 2024 IST
बाइडेन  ट्रंप चार और राज्यों के प्राइमरी चुनाव जीते
-प्रेट्र
Advertisement

वाशिंगटन, 3 अप्रैल (एजेंसी)
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत रोड आईलैंड, कनेक्टिकट, न्यूयॉर्क और विस्कॉन्सिन में मंगलवार को हुए प्राइमरी चुनाव में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आसानी से जीत हासिल कर ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडेन का डेमोक्रेटिक पार्टी और ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनना लगभग तय है। इस बार भी राष्ट्रपति पद के चुनाव में 2020 की तरह ट्रंप और बाइडेन के सामने-सामने होने की संभावना है।
बाइडेन और ट्रंप की जीत के साथ ही उन्हें मिले डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। राष्ट्रपति पद के लिए दोनों दलों के उम्मीदवार चुनने के लिए हुए चुनाव में चारों राज्यों में कई दावेदारों के नाम मतपत्र पर थे लेकिन ट्रंप (77) और बाइडन (81) को किसी बड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। मंगलवार को हुए प्राइमरी चुनाव में ट्रंप को 75 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि बाइडेन को 80 प्रतिशत से अधिक वोट मिले। इसी के साथ ट्रंप के पास अब 1,860 डेलीगेट का समर्थन है। बाइडेन ने अब तक 3,030 डेलीगेट का समर्थन हासिल कर लिया है जबकि पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए 1,968 डेलीगेट की आवश्यकता होती है। बाइडेन को चुनाव के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा और उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से राष्ट्रपति के खिलाफ वोट करने को कहा ताकि इस्राइल और हमास के बीच युद्ध से निपटने के उनके तरीके को लेकर अस्वीकृति जताई जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×