साइकिल निर्माता एसो. की बैठक में मारपीट
01:32 PM Aug 19, 2021 IST
लुधियाना (निस) :
Advertisement
एशिया के देशों में साईकिल निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन यूनाइटेड साइकिल एंड पार्ट्स मैन्युफेक्चरर एसोसिएशन की आज यहां वार्षिक बैठक में दो गुटों में जमकर धक्का-मुक्की हुई और एक-दूसरे के विरुद्ध जमकर नारेबाजी हुई। इस बीच एसोसिएशन के प्रधान डीएस चावला जमीन पर गिर गए और दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं ने उनको लात-घूंसों से पीटा। धक्का-मुक्की और मारपीट के दौरान उनकी पगड़ी भी गिर गई। झगड़े की सूचना मिलते ही एसीपी रणधीर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया। उस समय भी ‘गुंडागर्दी नहीं चलेगी’ के नारे और आरोप प्रत्यारोप लगाये जा रहे थे। एसीपी ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेने के आदेश दे दिये हैं। दोषी पाये जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने दोनों गुटों को शांत करवाकर सभा स्थल खाली करवाया।
Advertisement
Advertisement