Video: भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- हमारे पास विधायकों का संख्याबल होता तो विनेश को राज्यसभा भेजते
दिनेश भारद्वाज, ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 8 अगस्त
Vinesh Phogat: हरियाणा के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल वाली सुविधाएं देने के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विनेश को सिल्वर नहीं, गोल्ड पदक की तरह सम्मान मिलना चाहिए। इसमें उसका कोई कसूर नहीं था।
पेरिस ओलंपिक के फ़ाइनल मैच तक का सफ़र तय करने वाली देश की खिलाड़ी बेटी विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार सिल्वर नहीं गोल्ड मेडल विजेता की तरह पुरस्कार दे कर पूरा मान-सम्मान करे।
राज्य सभा चुनाव के लिए हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत नहीं है, नहीं तो हम देश का मान बढ़ाने… pic.twitter.com/Uh9MVgRN5s
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) August 8, 2024
पूर्व सीएम ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच भी होनी चाहिए कि विनेश के साथ ऐसा क्यों हुआ। यह अपनी तरह की रेयर घटना है। विनेश का हौसला बढ़ाने के लिए सरकार को उसे गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी की तरह सम्मानित करना चाहिए।
हुड्डा ने कहा, राज्यसभा के चुनाव हैं। हमारे पास अगर विधायकों का संख्याबल होता तो हम विनेश को राज्यसभा में भेजते, ताकि उसका सम्मान होता। विनेश फोगाट हमारे देश का गर्व हैं और पूरे कांफिडेंस के साथ वे ओलंपिक में भाग ले रही थीं। विनेश का गोल्ड जीतना तय था।