For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भिवानी की खिलाड़ियों ने मुक्केबाजी में जीते 4 पदक

10:27 AM May 12, 2024 IST
भिवानी की खिलाड़ियों ने मुक्केबाजी में जीते 4 पदक
भिवानी में पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते भिवानी बॉक्सिंग अकादमी के अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 11 मई (हप्र)
27 अप्रैल से 8 मई तक कजाकिस्तान में हुई एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अंडर-22 आयु वर्ग की में स्थानीय सेक्टर-13 स्थित भिवानी बॉक्सिंग क्लब की 4 महिला मुक्केबाजों ने एक स्वर्ण सहित 4 पदक जीते हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का शनिवार को अकादमी पहुंचने पर स्वागत किया गया। भिवानी बॉक्सिंग अकादमी के अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान ने कहा कि प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम भार वर्ग में निशा गुलेरिया ने स्वर्ण, 48 किलोग्राम में सोनिका उर्फ गुड्डी ने रजत, 50 किलोग्राम में तमनना बेनिवाल ने रजत व 66 किलोग्राम भार वर्ग में प्रार्थवी ग्रेवाल ने कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि क्लब की सैकड़ोंं महिला बॉक्सर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। यहीं नहीं ओलंपिक प्रतियोगिता में देश को मिलने वाला पहला पदक भी इसी अकादमी के खिलाड़ी ने हासिल किया था। क्लब के कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी जगदीश सिंह ने कहा कि मिनी क्यूबा भिवानी के हर खिलाड़ी की जीत अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनती है। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय कोच जगदीश सिंह व अपने परिजनों को दिया। इस मौके पर कर्नल मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष चंपा देवी, एथलीट कोच जगदीश कुमार, कोच सतीश सांगवान, बंटी पंघाल, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार, जयभगवान, सोमबीर शेषमा, साक्षी ढांडा, सोनिया चहल, शिवानी, रुचिका, मिशा, साक्षी ढांडा, कमल देवी, भारती तरार मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×