भिवानी वाटर सप्लाई बंद होने से संकट, विभाग जुटा समाधान में
भिवानी, 18 अगस्त (हप्र)
डॉबर कॉलोनी स्थित जलघर से 72 घंटे के इंतजार के बाद आधे शहर में पानी की सप्लाई होगी। पार्षदों व शहर के लोगों के दबाव के बाद रविवार को पब्लिक हेल्थ विभाग ने 175 एचपी की मोटर की रिवाइंडिंग करवाकर लगा दी, लेकिन शाम तक मोटर को चालू करके पानी की सप्लाई छोड़ी जाएगी। वहीं मोटर की टेस्टिंग के बाद इंजीनियरों ने राहत की सांस ली, लेकिन सोमवार से पीने के पानी की सप्लाई नियमित होने के आसार हैं। फिलहाल पब्लिक हेल्थ के अधिकारी मोटर को सेट करने में लगे हैं। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले दो फेज में लाइट आने (कम पावर) की वजह से पौने दो सौ एचपी की मोटर जल गई। उसके बाद से आधे शहर की पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। पानी के लिए शहर में हाहाकार मच गया। पार्षद सुभाष तंवर व संदीप यादव ने मोटर दुरुस्त करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने आरंभ कर दिए। उनके दबाव व पब्लिक के पीने के पानी की समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने मोटर वाइंडिंग के लिए भेज दी। जोकि शनिवार शाम तक रिवाइंडिंग होकर आई। मोटर पहुंचते ही पब्लिक हेल्थ के अधिकारी पानी की सप्लाई चालू करने की जुगत में लग गए। रविवार दोपहर तक मोटर सेट कर दी और टेस्टिंग में पास हुई। अब शहर में पीने के पानी की सप्लाई चालू होने की उम्मीद जगी है। वहीं अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पार्षद सुभाष तंवर व संदीप यादव ने कनिष्ठ अभियंता ताजद्दीन से अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था करने को कहा। उक्त जलघर से आधे से ज्यादा शहर को पानी की सप्लाई भेजी जाती है। अगर अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था होती तो शहर के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। इस पर ताजद्दीन ने जल्द ही अतिरिक्त मोटर का प्रपोजल भिजवाने का भरोसा दिलाया।