मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भीषण गर्मी में पेयजल को तरसे भिवानी वासी

08:12 AM Jun 07, 2024 IST

भिवानी, 6 जून (हप्र)
एक तो कुदरत का कहर, ऊपर से शहरवासी जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। ऐसा ही हाल इन दिनों मुरारी सिनेमा रोड स्थित राजधानी कॉपी वाली गली में पिछले 5 रोज से है। यहां पिछले 5 दिनों से क्षेत्रवासी पीने के पानी को तरस रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इस बारे में जब अधिकारियों को सूचित करवाया जाता है तो अधिकारी फोन तक नहीं उठाते तथा जनस्वास्थ्य विभाग पर दर्शाए गए शिकायत नंबर की सेवाएं खत्म बतायी जा रही हैं। क्षेत्रवासी पेयजल संबंधी शिकायत भी दर्ज नहीं करवा पा रहे। क्षेत्रवासी अशोक कुमार, सतपाल, कालू, ओमप्रकाश और राजा ने कहा कि यह अधिकारियों की लापरवाही का ही नमूना है कि जो आज शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जब अधिकारियों को पता था कि नहर में पानी देरी से आएगा तो पानी की राशनिंग चुनाव से पहले ही करते तो आज यह नौबत नहीं आती।

Advertisement

Advertisement