भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जताया शोक
भिवानी, 21 दिसंबर (हप्र)
दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने शनिवार को स्थानीय सेक्टर-13 स्थित वृद्धाश्रम में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक जताया। इस मौके पर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा व डा. फूल सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास में उनका अहम योगदान रहा।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला एक प्रखर वक्ता थे, उनका निधन हरियाणा की राजनीति के लिए ना सिर्फ बेहद दुखी है, बल्कि एक युग की समाप्ति है। इस अवसर पर राजेंद्र जोगपाल, डा. फूल सिंह, प्रदीप, राजेंद्र यादव, सूरजभान थानेदार, डा. सतबीर, उमेद सिंह, रामधन जांगड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पवन बुवानीवाला ने व्यक्त की संवेदना
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भिवानी प्रधान डॉ.पवन बुवानीवाला ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा प्रदेश के 36 बिरादरी के दिग्गज नेता, पूर्व मुख्यमंत्री व अग्रणी किसान नेता के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन पर समस्त हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स भिवानी अपना शोक व्यक्त करता है।