भिवानी, 14 दिसंबर (हप्र)Bhiwani News सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के विजय नगर स्थित निवास क्षेत्र के नागरिक पिछले कई दिनों से गंभीर पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं। परेशान नागरिकों ने शनिवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द समाधान की मांग की।क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होती और जब आती है तो वह दूषित होता है, जिससे पीना तो दूर, उसे सूंघना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासी बलजीत गांधी, कंवरपाल सिंह और मानसिंह सांगवान ने कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नागरिकों ने आरोप लगाया कि विभाग केवल आश्वासन देकर उन्हें नजरअंदाज कर रहा है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में बलजीत गांधी, कंवरपाल सिंह, मान सिंह सांगवान, संजय परमार, सुनील, प्रदीप, नरेंद्र श्योराण, रविंद्र तंवर, संजय गुप्ता, सचिन, गोलू शर्मा, ध्रुव प्रताप सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।