मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bhiwani हलवासिया विद्या विहार में लगाया एनएसएस कैंप

05:37 AM Jan 02, 2025 IST
भिवानी के हलवासिया विद्या विहार में बुधवार को कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य। -हप्र

भिवानी, 1 जनवरी (हप्र)
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी आचार्या कविता तंवर के नेतृत्व में सात दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के प्रथम दिन का शुभारंभ स्वच्छता अभियान गतिविधि से हुआ जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय में सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देना रहा। इस गतिविधि के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के समूह को दो भागों में बांटा गया।
विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने सभी स्वयंसेवकों के द्वारा विद्यालय परिसर में की गई सफाई की प्रशंसा की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। कैंप के दूसरे दिन विद्यालय के माधव सभागार में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैंप के तीसरे दिन ‘फिट हलवासिया फिट इंडिया’ मुहिम के तहत स्वयंसेवकों को स्वस्थ व फिट रखने हेतु खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य विमलेश आर्य भी स्वयंसेवकों के साथ शामिल रहे। उन्होंने एनएसएस प्रभारी आचार्या कविता तंवर द्वारा शिविर में स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व के विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवकों के चारित्रिक, मानसिक, शारीरिक, सामाजिक व नैतिक विकास करने के लिए जो गतिविधियां आयोजित करवा रही हैं, वे स्वयंसेवकों के भावी जीवन में सहायक सिद्ध होंगी।

Advertisement

Advertisement