For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय किसान यूनियन 26 को मनाएगी चेतावनी दिवस : सुभाष गुर्जर

08:57 AM Nov 20, 2024 IST
भारतीय किसान यूनियन 26 को मनाएगी चेतावनी दिवस   सुभाष गुर्जर
जगाधरी रेस्ट हाउस में मंगलवार को बैठक करते भाकियू के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 19 नवंबर (हप्र)
जगाधरी रेस्ट हाउस में बीते कल भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की बैठक जिला प्रधान सुभाष गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला प्रधान ने बताया कि 26 नवंबर को ऐतिहासिक महान संघर्ष की चौथी वर्षगांठ चेतावनी दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दिन वर्ष 2020 को देश के प्रधानमंत्री द्वारा किसानों पर थोपे गये तीन काले कानून को वापस करवाने महान संघर्ष दिल्ली में हुआ था। उसकी चौथी वर्षगांठ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर मनाई जाएगी।
पराली जलाने के किसानों पर दर्ज मुकदमे पर वापस लेने और एमएसपी फसल खरीद गारंटी कानून बनाने और किसानों के लगातार बिजली के कनेक्शन काटे जाने, स्मार्ट प्रीपेड मीटरों आदि को लेकर 26 नवंबर को विरोध किया जाएगा। सुभाष गुर्जर ने बताया कि चेतावनी दिवस को कामयाब बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जनैरल सांगवान,धर्मपाल चौहान, गुरभजन संधू अपनी टीमों के साथ प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष रतनमान गुमथला में संगठन का विस्तार करेंगे। गुर्जर ने बताया कि भाकियू नेता और जिला संरक्षक जयपाल चमरौड़ी की रसम पगड़ी 25 नवंबर को गांव चमरौड़ी में एक बजे होगी। बैठक में जसबीर अजीजपुर, विनोद गुर्जर तेलीपुरा, सुभाष शर्मा, संदीप संखेड़ा, मान सिंह मुजाफत, अरविंद खदरी, जगतार रानीपुर, दिलबाग ताहरपुर, सुखदेव सलेमपुर, नायब सलेमपुर, राजीव तेजली, बाजिंदर राणा, पवन गोयल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement