For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीनी मिल में किया बॉयलर पूजन

08:57 AM Nov 20, 2024 IST
चीनी मिल में किया बॉयलर पूजन
कैथल में मंगलवार को आयोजित हवन में भाग लेते चीनी मिल के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 19 नवंबर (हप्र)
कैथल सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र 2024-25 की तैयारियों के दृष्टिगत बॉयलर पूजन किया गया। बॉयलर पूजन के दौरान यज्ञ में मिल के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार ने हवन में पूर्णाहूति अर्पित की और आगामी पेराई सत्र की सफलता के लिए बॉयलर की पूजा अर्चना की। मिल के प्रबन्ध निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी पेराई सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपना-अपना कार्य निष्ठा व लगन से करें ताकि मिल इस पेराई सत्र के दौरान और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें। मुख्य अभियंता एए सिद्दीकी ने बताया कि बॉयलर को आज से धीमी आंच से परिपक्व किया जाएगा व बाद में स्टीम ट्रायल के दौरान मिल की सारी मशीनरी का गहनता से परीक्षण किया जाएगा ताकि मिल अपनी क्षमता के अनुसार पेराई कर सके। इस मौके पर मिल के कर्मचारी निदेशक शमशेर सिंह, रमेश, रसायनविद् कमलकांत तिवारी, गन्ना प्रबंधक जसमिन्द्र सिंह, गन्ना विपणन अधिकारी सतपाल सिंह, गुरविन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement