मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारतीय किसान सभा करेगी 23 को प्रदर्शन

07:58 AM Aug 21, 2023 IST

रोहतक, 20 अगस्त (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के राज्य पदाधिकारियों की बैठक रविवार को स्थानीय किसान सभा कार्यालय में हुई। बैठक में किसानों के फसल खराबे के मुआवजे और लंबित बीमा क्लेम को जारी करवाने की मांग को लेकर 23 अगस्त को प्रदर्शन करने और 24 अगस्त की राष्ट्रीय कन्वेंशन की तैयारियों बारे चर्चा की गई। पत्रकारों से बातचीत में राज्य महासचिव सुमित दलाल ने कहा की प्रदेश भर में किसानों के करोड़ों रुपए के बीमा क्लेम लंबित हैं, पिछली कंपनियों का समय पूरा होने से वो जा चुकी हैं, लेकिन किसानों के लंबित बीमा क्लेम अभी तक नहीं जारी किए गए।
दलाल ने कहाकि जिन किसानों की पाले, ओलावृष्टि से रबी 2023 की गेहूं समेत अन्य फसलें बर्बाद हुई थी उनका मामूली सा मुआवजा कुछ किसानों को दिया गया है, जिनकी फसल की स्पेशल गिरदावरी हुई थी उनके मुआवजे बारे सरकार और उसके मंत्री एक शब्द तक नहीं बोल रहें। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है इसी को लेकर किसान सभा 23 अगस्त को भिवानी में कृषि मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करेगी। राज्य अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा की किसान आंदोलन के लंबित मुद्दों को लेकर जिसमे एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी, बिजली कानून को वापस लिया जाए, सभी किसान मजदूरों को कर्जा मुक्त किया जाएं आदि मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन की संयुक्त राष्ट्रीय कनवेंशन दिल्ली के तालकटोरा मैदान में 24 अगस्त को होगी उसमें किसान सभा हरियाणा से भी सैकड़ों किसान शामिल होंगे। बैठक में किसान सभा ने आशा वर्कर्स के राज्यव्यापी आंदोलन का समर्थन किया और सरकार से उनके मुद्दो के जल्द समाधान की मांग की।

Advertisement

Advertisement