मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माताओं को समर्पित ‘भारत माता’ अभिनंदन दिवस मनाया

10:06 AM Sep 13, 2024 IST
भिवानी शहर में शोभा यात्रा निकालते हुए विभिन्न संगठनों के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 12 सितंबर (हप्र)
भारत माता अभिनंदन संगठन की भिवानी इकाई द्वारा सेठ गोविंदराम टीबडे वाल सभागार में भारत माता अभिनंदन दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम भारत माता की आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारत सरकार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एंबेसडर एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर प्रशांत गायकवाड़ महाराष्ट्र ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अध्यक्षता शहर के विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने की ।
नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस कुट्टी एन सी, जनहितकारी विनोद श्यामपुरिया, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहन कीर्ति, कामरान उद्दीन सिद्धकी उत्तर प्रदेश, सचिन जैन वर्धमान ज्वैलर्स विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 11 अनुकरणीय माताओं को गार्डन ऑफ ऑनर रहा, जिसमें मां और बच्चे द्वारा बैंड की मधुर ध्वनि के बीच रेड कार्पेट पर मंच की तरफ प्रस्थान तथा मंच के सामने और मंच पर स्काउटस टीम द्वारा सलामी दी गई। मुख्य मंच पर भारत माता के रूप बहुत ही शानदार अभिनंदन किया गया।
भारत माता रंग भरो चित्रकला प्रतियोगिता के चयनित विद्यार्थियों, माताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले लगभग 1000 को भारत माता अभिनंदन सम्मान 2024 के प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लक्की ड्रा में अत्यंत शुभ 10 ग्राम के पांच चांदी के सिक्के एवं 20 ग्राम की एक चांदी की मूर्ति भी निकाली गई।
सायंकालीन सत्र में घंटाघर, सराय चोपटा, बिचला बाजार, जैन चौक पुरानी अनाज मंडी हालू बाजार से होती हुई भारत माता की विशाल शोभायात्रा भी निकल गई।

Advertisement

Advertisement