12 से 15 जुलाई तक लगेगा कांवड़ियों के लिए भंडारा
नीलोखेड़ी, 5 जुलाई (निस)
ओम शिव सेवक मंडल, पूजम की ओर से सावन की शिवरात्रि पर्व पर मनक माजरा जीटी रोड पर लगाए जाने वाले 13वें विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर बुधवार को चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया गया। शिव सेवकों ने स्थान पर उगी झाड़ियों व घास-फूस को काटकर मिट्टी को समतल बनाया। 12 जुलाई से 15 जुलाई तक लगने वाले इस भंडारे के लिए पूजम के प्राचीन श्री शिव मन्दिर के महन्त श्री जयराम दास तथा मनक माजरा मन्दिर के महन्त हरि शंकरदास ने भी स्थल का दौरा किया। महन्त श्री जयराम दास ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव का सर्वाधिक प्रिय मास है। शिव भक्त सावन में सोमवार के व्रत रखते हैं और भोले की भक्ति कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। देशभर से लाखों कावड़िये पैदल और डाक कावड़ के माध्यम से गंगा जी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर अपने क्षेत्र के शिवालयों में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। इसके लिए ओम शिव सेवक मंडल पूजम के सेवकों द्वारा यह शिविर लगाया जाता है। इस मौके पर पूजम के सरपंच जोनी शर्मा सहित मंगत, राजिन्द्र शर्मा, मामचन्द, सतबीर, सुखबीर सैनी, विनोद शर्मा तथा सुनील प्रजापत आदि सेवादार भी मौजूद रहे।