For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाकियू का फैसला, विधानसभा चुनाव में दल-बदलू, बाहरी उम्मीदवार का होगा बहिष्कार

09:18 AM Jul 01, 2024 IST
भाकियू का फैसला  विधानसभा चुनाव में दल बदलू  बाहरी उम्मीदवार का होगा बहिष्कार
चरखी दादरी में रविवार को आयोजित बैठक की जानकारी देते भाकियू (लोकशक्ति) संगठन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 30 जून (हप्र)
भाकियू (लोकशक्ति) के प्रदेशाध्यक्ष व एमएसपी खरीद गारंटी कानून मोर्चा के प्रदेश संयोजक जगबीर घसौला ने कहा कि किसानों का विरोध करने वाले, दल-बदलूओं व बाहरी उम्मीदवारों का किसान आगामी विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे। साथ ही पार्टियों से किसान व जनहितैषी उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग की।
रविवार को दादरी की अनाजमंडी में भाकियू लोकशक्ति संगठन के पदाधिकारियों की मीटिंग प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसौला की अगुवाई में हुई। मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि बिजली, सिंचाई और पीने के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने में नाकाबिल रहे पूर्व जनप्रतिनिधियों, दलबदलूओ और बाहरी प्रत्याशीयो को कोई भी राजनीतिक पार्टी अपनी टिकट से चुनाव लड़ाएगी तो उसे किसान, मजदूर किसी सूरत में वोट नहीं देंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी, अमरजीत चिड़िया, धर्मचंद तिवाला, जगदेव कलकल, रणबीर माणकावास, राजेंद्र डागर, रतन सिंह, चांद रानीला आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×