भाकियू ने किसान नेता सुखपाल मोठसरा को दी श्रद्धांजलि
कलायत, 19 जनवरी (निस)
भारतीय किसान यूनियन नेताओं की आपातकालीन बैठक कलायत की अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी में कलायत ब्लाक प्रधान चौ. जिले सिंह मोर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में किसान नेता सुखपाल मोठसरा को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। मीटिंग में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन प्रदेश महासचिव जियालाल व गुरनाम सिंह सहारण उपस्थित रहे।
बैठक में लंबित किसानों की मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चे के फैसले के अनुसार 26 जनवरी को किसान चौक से एसडीएम कार्यालय तक सुबह 10 बजे ट्रैक्टर यात्रा निकलने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा सरकार से नयी राष्ट्रीय कृषि नीति को वापस करने, किसानों की फसलों का एसपी स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर देकर खरीद की गारंटी कानून बनाने, किसान व मजदूरों पर जो
कर्जा है बिना शर्त
पूर्ण माफ करने, लखीमपुर खीरी हत्याकांड के दोषियों को सजा देने और मृतकों को मुआवजा व प्रत्येक परिवार को सरकारी नौकरी देने, भूमि अधिग्रहण बिल-2013 वाला कानून लागू करने, बिजली संशोधन कानून जो 2024 में पास किया है इसको वापस करने के साथ जो स्मार्ट मीटर सरकार द्वारा लगाने की बात की जा रही है, उसका संयुक्त मोर्चा पूर्ण रूप से बहिष्कार करता है। मीटिंग में मौजूद सुरेन्द्र चौशाला, कृष्ण मोर, इंद्र सिंह, प्रितम, लहरी मटौर, हरनेक सिंह, बीरा राम, मान सिंह कमालपुर, इंद्र चौशाला मौजूद रहे।