भाकियू ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के लिए मांगा मुआवजा
07:25 AM Dec 30, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव बलकरा में रविवार को ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के साथ प्रदर्शन करते भाकियू पदाधिकारी व किसान। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी (हप्र)
Advertisement
जिले में शुक्रवार रात को बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए रविवार को भाकियू पदाधिकारी ओला प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। पदाधिकारियों ने किसानों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया और रोष प्रदर्शन करते हुए फसलों के मुआवजे की मांग उठाई। भाकियू नेता जगबीर घसौला बताया कि प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा के नेतृत्व में अनिल मास्टर, हार्दिक सांगवान व ओम प्रकाश इत्यादि ने ओलावृष्टि से प्रभावित गांव मोड़ी, मकड़ानी, मकड़ाना, दूधवा, दातोली, छिल्लर व बलकरा में किसानों के साथ खेतों में पहुंचकर ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों में नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से स्पेशल गिरदावरी के आधार पर किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग उठाई।
Advertisement
Advertisement