बेगराज यादव ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हौसला
गुरुग्राम (हप्र) : हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रभारी बेगराज यादव बुधवार को राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नामांकन कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ शामिल हुए। बेगराज यादव ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ अलवर के सुभाष चौक स्थित श्री जगन्नाथ महाराज मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने नामांकन दाखिल किया। बेगराज यादव के साथ सुनील त्यागी, राम राज शर्मा, वेद प्रकाश यादव, रामावतार पहलवान, कमल नंबरदार, सुनील यादव शामिल रहे। बेगराज यादव ने कहा कि देश-प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है। घर-घर मोदी हर घर मोदी का परचम लहरा रहा है। जन-जन के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का समान विकास हो रहा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान निकाली गई रैली में शामिल लाखों की भीड़ दर्शाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा ही देश की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अलवर लोकसभा की जनता भूपेंद्र यादव को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेजेगी।